संजय सिंह की खास रिपोर्ट

नगर पालिक मऊ मे गौशाला के नाम पर लाखों का घोटाला ।
मऊ।योगी सरकार जहाँ गायो की रक्षा के लिए प्रदेश के सभ जिलों मे गौशाला का निर्माण कर गायों की रक्षा एवं खान पान देख भाल के लिए लाखों खर्च कर रही है ।वही नगर पालिका मऊ लाखो का घोटाला गऊशाला के नाम कर रही है आप को बतादे की विगत कुछ दिनों पहले जिला अधिकारी महोदय ने मऊ नगर पालिका में बने गऊशाला का निरीक्षण किया जिसमें पालिकाध्यक्ष , पालिका ईओ एवं अन्य लोग उपस्थित थे । जहाँ पर
जिला अधिकारी महोदय के साथ
निरीक्षण की खाना पूर्ति करते हुये
अपनी फोटो अखबारो में और सोसल मीडिया डलवाई थी । लेकिन जमीनी हकीकत आप को हम बताते हैं । दरासल निरीक्षण कराने के बाद पालिका के अधिकारी एवं कुछ लोगो द्वारा मिलकर गौशाला (गायो) के देख भाल,उनके खाने रहने और सुरक्षा के नाम सरकार से लाखों रुपये लिए जारहे है योगी सरकार के आखो में धूल झोंक कते हुए ठेंगा दिखा रहे है। आप को हकीकत देखनी है तो रात में निकल सड़को पर देखिये । आप को जमीनी हकीकत दिखा जाएगी । जगह जगह आप को मवेशियों (गायो) देखने को मिल जाएँगे ।जो नगर पालिका की हकीकत बया करते है। आये दिन कोई न कोई घटना इन पशू के द्वारा होती रहती है और उनकी जान चली जाती है
कुछ झलकियां को हम आप को दिखा ते है। आप खुद हक़ीक़त जान जायेगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal