समाज से अंधविश्वास को जड़ से मिटाना बड़ी चुनौती,–बी ड़ी ओ

गांव गांव में चलेगा अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता अभियान

बनवासी सेवा आश्रम में आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

म्योरपुर सोनभद्र(विकास अग्रहरी)

बनवासी सेवा आश्रम में चल रहे राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार द्वारा अंधविश्वास के खिलाफ वैज्ञानिक दृष्टि कोड विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित चमत्कार की वैज्ञानिक व्याख्या कार्यशाला का गुरुवार को गांव गांव में जागरूकता लाने और लोगो को जागरूक करने के संकल्प के साथ समापन हुआ।म्योरपुर खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय और खण्ड शिक्षा अधिकारी के हाथों कीट वितरण किया गया श्री राय ने कहा कि अंध विश्वास को समाज से खत्म करना एक चुनौती भरा काम है।कार्यशाला में प्रशिक्षित किये गए शिक्षक ग्रामीण अगुआ,और सामाजिक कार्यकर्ता इस पर पहल करेंगे साथ ही ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों की खुली बैठक में इसकी चर्चा की जाएगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि अंध विश्वास जानकारी के अभाव में परंपरा का रूप ले लिया है जिसे शिक्षक विद्यार्थी खत्म करने का प्रयास करे तो काफी हद तक सफलता मिलेगी कहा कि वह विद्यालय के छात्रो के जरिये जागरूकता अभियान चकाएँगे।इसके पूर्व प्रतिभागियों ने चार दिन में प्रशिक्षण लेने के बाद शिक्षा निकेतन के छात्रों और अतिथियों के बीच चमत्कार को झुठलाने वाला प्रदर्शन किया और जीभ पर आग जलाना,बिना दिया के हथेली पर दीपक जला आरती उतारना, ख़ली लोटा से पानी निकालने जैसे कई चमत्कार दिखाया और प्रशिक्षक प्रमोद ने बताया कि यह सब चमत्कार नही कला और विज्ञान है।इसके जरिये ठगने वाले बाबाओं और ओझाओं से सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।कहा कि गांव हो या शहर कुछ लोग गहना साफ करने के नाम पर ठगी कर ले जाते है ऐसे लोगो से सावधान रहें।सभी का आभार व्यक्त करते हुए विकास संस्था प्रमुख डॉ सतेन्द्र सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करना खुशी की बात है।यहाँ इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।मौके पर शुभा प्रेम,विमल सिंह,रोहतास रघुवंशी ,शैलेष मोहन, नीलम सिंह,पूजा विश्वकर्मा,,सुरभि सिंह अजय झा,सर्वजीत सिंह,राम जी सिंह,देवनाथ ,शिवनारायण यादव, उमेश चौबे,रमेश,शांति देवी,जवाहिर ,आदि उपस्थित रहे।

Translate »