
शाहगंज।सोनभद्र-।(सर्वेश कुमार) ।साई वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालिट् निशुल्क चिकित्सा शिविर का एस.वी.एस. इण्टर नेशनल स्कूल खजुरी,शाहगंज मे आयोजित किया गया।सांईं वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित डा०बी०सिंह, डा०अनुपमा सिंह की देख-रेख मे सभी 280 बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण एवं निशुल्क दवा का वितरण किया गया। स्वास्थ्य परिक्षण बाईस सदस्यता वाले डाक्टरों की टीम में डा०आर बी सिंह, डा०सर्वेश यादव, डा० सतीश मौर्य सहित आधा दर्जन नर्स भी शामिल रही। सभी बच्चों का बारी-बारी से स्वास्थ्य परिक्षण के उपरांत दवाओं का वितरण अभिभावकों की देख-रेख मे दिया गया। इस मौके पर प्रबंधक विनय प्रताप सिंह,प्रध्यानाअध्यापक सरोज सिंह, सहायक अध्यापक कबिता सिंह, प्रमिला, अनीता, मंजू, नैन्सी,सुषमा, रबी, विजय, सुर्यप्रकाश,मोहम्मद चांद,आनंद जायसवाल सहित अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal