दिमागी बुखार की खबर पढ़ते ही सीएमओ व एसडीएम धमके सीएचसी,पीड़ित मरीजों को भेजवाया जिलाअस्पताल

दुद्धी सोनभद्र।(भीमकुमार) क्षेत्र के ग्राम रजखड़ में फैली अज्ञात बीमारी की खबर पढ़ते ही स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार की सुबह 9 बजे से अधिकारियों के पहुंचने का क्रम जारी हो गया। सबसे पहले उप जिला अधिकारी दुद्धी सुशील कुमार यादव करीब 9:00 बजे पहुंचकर भर्ती पांचो मरीज का हाल जाना। बच्चों के अभिभावकों से वार्ता कर 2 मरीज हीरावती पुत्री राम अवतार व पवन पुत्र राम अवतार को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रवाना कराया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि वहां सारी सुविधा मौजूद है। अपना मोबाइल नंबर देते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि आपको इलाज में कोई तकलीफ जिला अस्पताल में नहीं होगी। एसडीएम अस्पताल का निरीक्षण कर ही रहे थे कि इसी दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र डॉ एसपी सिंह भी पहुंच गए। सबसे पहले सभी चिकित्सकों को और जिम्मेदार स्टाफ को बुलाकर राजखड़ में अज्ञात बीमारी से भर्ती मरीजों की बावत जानकारी ली तथा उन्हें बेहतर सुविधा चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि गांव में जिला मलेरिया अधिकारी व अन्य टीमें पहुंच चुकी हैं। गांव में मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव, कुँओं में ब्लीचिंग डालने क्लोरीन की गोली डालने आदि का काम युद्धस्तर पर जारी है। बरसात में किसी भी गांव पर में संक्रामक बीमारियों के फैलने की सूचना पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग सक्रिय होकर बीमारियों के रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाएगा। इस दौरान उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों को देखा वह उनसे उपचार के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर केंद्र अधीक्षक डॉ आर जी यादव, डॉ मनोज इक्का, डॉक्टर साह आलम अंसारी, शशि भूषण भारती, संदीप सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Translate »