वैज्ञानिक व्याख्या के जरिये  छात्र छाताओ को किया अंध विश्वास के प्रति जागरूक

म्योरपुर ब्लॉक के विरला विद्या मंदिर इंटर कालेज में किया आयोजन

म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)

म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा स्थित विरला विद्या मंदिर इंटर कालेज परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार द्वारा अंध विश्वास के खिलाफ वैज्ञानिक दृष्टिकोड कोड विकसित करने के उद्देश्य से विकास संस्थान प्रयागराज के आयोजन में छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।संदर्भ ब्यक्ति प्रमोद कुमार ने कहा कि बिना सोचे समझे और देखे बिना विश्वास करना भी अंध विश्वास है।हज़ारो बचो के बीच चमत्कारों का प्रर्दशन कर वैज्ञानिक व्याख्या की इस प्रक्रिया से छात्रो को झेंप खत्म हुई ।आदिवासी छात्र छात्राओं ने इस प्रदर्शन को गहराई से समझा और संकल्प लिया कि वे अंध विश्वास से दूर रहने की कोशस करेगी। प्रतिभागियों ने आश्रम लौट कर कार्यशाला के तीसरे दिन पीलिया झाड़ने का पर्दाफाश किया गया।तथा कड़ाही को गैस पर रख कर खौलते हुए तेल में हाथ डालना,पूड़ी निकलना जीभ में त्रिशूल डालना,चावल से भरे लोटे से चाकू डाल कर उठाना,सिर पर चाय बनाना, नारियल की जटा से भूत उतारना ,आदि ढेरो व्हमत्कारो का प्रदर्शन कर ब्यख्या की गई। मौके पर प्रधानाचार्य दयाशंकर विश्वकर्मा,डॉ सतेंद्र,नीलम, विमल,देवनाथ,उमेश चौबे,रमेश, नीरा,मान मति।आदो रहे।

Translate »