एनसीएल व खनन पट्टा धारक जिला पंचायत के टैक्स की वसूली करते हुए जमा कराएं राजस्व

राजस्व जमा न करने वाले ट्रांसपोर्टरों पर होगी कार्रवाई

सोनभद्र। जिला पंचायत द्वारा नामित ठेकेदार के माध्यम से की जा रही वसूली के दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो तथा ट्रांसपोर्टरों से खनन पट्टा धारक व एनसीएल सीधे जिला पंचायत का टैक्स नियमानुसार वसूली कराते हुए राजस्व के रूप में धनराशि को समय से जमा कराएं। साथ ही ट्रांसपोर्टरों से पूर्व का बकाया टैक्स भी जमा करा ले तथा टैक्स बकाया जमा न होने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई भी किया जाए ।उक्त निर्देश जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक में जिला पंचायत द्वारा ठेकेदार के माध्यम से की जा रही वसूली के संबंध में आनंद कुमार सिंह व आद्या प्रसाद मिश्रा आदि के शिकायती पत्र के क्रम में आयोजित बैठक में निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत होने वाली वसूली के दौरान किसी प्रकार से कोई यातायात व्यवस्था को प्रभावित न करें व जिन बकायेदारों द्वारा राजस्व नहीं दिया गया है उनके खिलाफ तत्काल नोटिस जारी करते हुए उचित कार्यवाही की जाए । बैठक के दौरान अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सोनभद्र से ठेके की पत्रावली व बाइलॉज आदि पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ,मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ,जिला पंचायत अपर मुख्य अधिकारी बीसी पंप, एनसीएल बिना के कार्मिक प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ,जिला पंचायत के ठेकेदार भूपेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Translate »