रामजियावन गुप्ता
बीजपुर , सोनभद्र , स्थानीय थाना क्षेत्र में मनबढ़ और दबंग किस्म के लोग बेलगाम हो गए हैं । मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे के आस पास एनटीपीसी स्वागत गेट के पास कुछ दबंग किस्म के तीन चार लोग एक बाइक सवार युवक को बेरहमी से पिट रहे थे कि सामने अपनी संजीवनी मेडिकल स्टोर दुकान पर बैठे पत्रकार रामप्रवेश गुप्ता की नजर पीट रहे युवक पर पड़ी तो तुरन्त मौके पर पहुँच कर मामले को दोनों पक्ष से समझ कर समझाने का प्रयास करने लगे इतने में देवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र मदनमोहन सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह पुत्र मदनमोहन सिंह, अभय सिंह पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह सभी निवासी जरहा (सेवकडाड) एक जुट होकर समझाने गए पत्रकार रामप्रवेश गुप्ता पर ही हमलावर हो गए। आपे से बाहर दबंगो ने लाठी डंडे और हाथ से मार पीट कर उक्त निर्दोष पत्रकार को लथपथ करदिये दबंगो की पिटाई के दौरान पत्रकार को कई जगह गम्भीर चोटें आई हैं तथा बांया हाथ भी टूटने की जानकारी डाक्टरों ने दी है। मारपीट के दौरान हल्ला गुल्ला सुन पास के लोग भी मौके पर पहुचे और किसी तरह दबंगो के चंगुल में फंसे पत्रकार को बचा कर मेडिकल और दवा उपचार हेतु धन्वन्तरि अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ हालत गम्भीर होने पर डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। उधर शाम को पीड़ित पत्रकार रामप्रवेश की तहरीर पर पुलिस ने धारा 323, 325 के तहत मामला दर्ज कर जाँच और पीड़ित का मेडिकल मुआयना कराने में जुटी है। योगी राज में पत्रकारो पर हो रहे हमले और असुरक्षा को लेकर दबंगो द्वारा पत्रकार रामप्रवेश के साथ अकारण मार पीट की घटना के प्रति बाजार के विकास मंगला ,संदीप गुप्ता, अनिल त्रिपाठी , लक्ष्मी कसेरा , सुरेंद्र अग्रहरि , सहित तमाम पत्रकारो ने भी रोष ब्यक्त किया है।और बुधवार को प्रेस क्लब बीजपुर की आपात बैठक में घटना की निंदा करते हुए हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी और करवाई की माँग पुलिस से की गई।