अनपरा सोनभद्र।अनपरा तापीय परियोजना कालोनी परिसर में स्थित डॉ0अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज अनपरा में छात्र संसद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता धनंजय श्रीवास्तव ने किया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि किण्डर गार्डन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या बबीता श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र संसद देश की लघु संसद का रूप है जिसके माध्यम से छात्र – छात्राओं में नेतृत्व क्षमता एवं उत्तरदायित्व बोध का भाव विकसित होता है । इसके पश्चात किशोर भारती के प्रधानमंत्री विश्वजीत पाण्डेय एवं कन्या भारती की प्रधानमंत्री खुशी सिंह को उन्होंने शपथ दिलाया ।तत्पश्चात अन्य सांसदों को शपथ दिलाई गई । विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिवर शंकर तिवारी ने कहा कि छात्र संसद के सदस्य एवं पदाधिकारी विभाग एवं परिषदों की गतिविधियों के सम्यक रूप से संचालन में सहयोग करके विद्यालय व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करेगें तथा भविष्य में अच्छे सांसद के रूप में देश के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करने का अवसर प्राप्त करके देश की सेवा में तत्पर होंगे ।इस अवसर पर किशोर भारती के प्रमुख समशेर सिंह तथा कन्या भारती की प्रमुख मनु श्रीवास्तव ने की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ इसके पश्चात शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ ।अतिथि परिचय नरेंद्र भूषण शुक्ल ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार पांडेय ने किया ।इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह, राकेश कुमार यादव, सीमा मिश्रा,शोभा सिंह सहित विद्यालय के सभी आचार्य एवं छात्र -छात्रा उपस्थित थे ।