
सीधी।सीधी जिले में महिला बाल विकास विभाग के एक स्टेनो को मंगलवार कोलोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस रीवा के अनुसार आरोपी स्टेनो दीप नारायण पटेल को जिले के कुसमी जनपद क्षेत्र निवासी रमोले प्रजापति नामक एक व्यक्ति से बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकडा गया। बताया गया है कि रामलाल अपनी बहू को आंगनवाड़ी में नौकरी लगवाना चाहता था। इसके एवज में आरोपी स्टेनो दीप नारायण पटेल द्वारा उससे 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गयी थी।
रिश्वत की दूसरी किश्त देने पहुंचा तो पुलिस ने दबोचा
रिश्वत की पहली किश्त दस हजार रुपए रमोले पहले ही दे चुका था, मंगलवार को दूसरी किश्त 20 हजार रुपए देने पहुंचा, तभी आरोपी को दबोच लिया गया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी स्टेनो के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal