बीजपुर/सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता) शनिवार की रात थाना क्षेत्र अंतर्गत धरती डांस गांव में अज्ञात चोरों ने सपा नेता के चाचा के घर पर लाखों रुपए के जेवर एवं बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया जानकारी के अनुसार सपा नेता शिव कुमार सिंह के चाचा अरुण कुमार सिंह के धरतीडांड स्थित अपने घर के आंगन में सोए हुए थे रात में अज्ञात चोर कमरे का ताला चटका कमरे में घुस गए कमरे में रखे बख्शे का ताला तोड़ सारा सामान निकाल फेंक दिया व जेवर से भरे बैग व कुछ नए बर्तनों को उठा ले गए सुबह जब घर मैं सोए अरुण सिंह व अन्य परिजनों की नींद खुली तो सारा सामान बिखरा देख अवाक रह गए आनन-फानन में घर में जाकर देखा तो घर में रखे बक्सों के ताला को टूटा व सामान बिखरा देख ग्रहस्वामी के होश उड़ गए हो हल्ला सुन ग्रामीण भी मौके पर दौड़ पड़े स्थानीय थाने में मामले की सूचना देकर पुलिस बुलाई गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने का दावा किया। उधर इसबाबत प्रभारी निरीक्षक एस . बी. यादव से जानकारी मांगी गई तो उन्हों ने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है जल्द दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा ठोस करवाई की जाएगी।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal