आदित्य सोनी
रेनुकूट(सोनभद्र)आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट में तीन दिवसीय ‘एलेक्ज़र-2019’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने गीत, नृत्य, कला एवं साहित्यिक प्रतिभाओं का अनूठा प्रदर्शन किया। ‘एलेक्ज़र-2019’ के अंतर्गत हुई प्रतियोगिताओं में से एक ‘शीर्षक प्रतियोगिता’ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बारहवीं की छात्रा अनुजा गुगलानी को उद्घाटन का सम्मान प्रदान किया गया। विद्यालय के कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के शत्-प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
बच्चों में छिपी हुई बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आयोजित ‘एलेक्ज़र-2019’ के अंतर्गत विद्यालय परिसर में 46 तरह की अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने अपना अमूल्य समय देकर प्रतियोगिताओं का विवेकशील मूल्यांकन किया साथ ही बच्चों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या श्रीमती डेफनी अंगर के संबोधन से हुआ जिसमें उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन कर उन्हें पढ़ाई के अलावा कला, संस्कृति, खेल-कूद व अन्य गतिविधियों में खुद को स्थापित करने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य श्री एस के पराशर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।