ट्रामा सेंटर में इलाज करा रहे उभ्भा गोलीकाण्ड के तीन घायल पहुचे घर

घोरावल/सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा गांव में 17 जुलाई को जमीन संबंधित मामले में हुए नरसंहार में 10 लोगों की जान चली गई थी। वहीं लगभग दो दर्जन की संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल रहे। कुछ लोगों को अति गंभीर स्थिति में वाराणसी भी रेफर कर दिया गया था। रविवार को ट्रामा सेंटर से घायल तीन मरीज वापस लौटे। एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल से उन मरीजों को उनके गांव उभ्भा भेजा गया।महेंद्र पुत्र गुलाब ,जय प्रकाश पुत्र संतलाल तथा दिनेश पुत्र रामप्यारे आज ट्रामा सेंटर से उपचार करा कर अपने घर पहुंचे। ट्रामा सेंटर से उपचार उपरांत छुट्टी पाए तीनों घायल रविवार की शाम लगभग 6 बजे गांव पहुंचे। परिजनों की आंखों में कुछ देर के लिए आंसू उभर गया और घटना दिलो-दिमाग पर ताजा हो गया। फिर भी गम को भुलाते हुए घायलों की ओर हालचाल लेने के लिए ग्रामीणोंं की भीड़ लग गई। बताया गया कि अभी भी एक घायल महिला का उपचार ट्रामा सेटर के आईसीयू में चल रहा है।

Translate »