प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज- मंडवा – सरायममरेज थाना क्षेत्र के जंघई बाजार स्थित वारी, दुर्गागंज, जंघई तिराहे के पास रविवार को दोपहर मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी जंघई राजीव श्रीवास्तव ने जब घेरा डाला तो काले रंग की सुपर स्प्लेंडर बाइक के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। जंघई बाजार में इनदिनों चोरी की घटनाएं आम बात हो गयी थी आये दिन चोरी की कोई न कोई घटना होती रहती थी जिससे परेसान होकर सरायममरेज पुलिस ने कई दिनों से चोरो पर नजर टिकाये बैठी थी लेकिन जैसे ही रविवार को मुखबिर की सूचना मिली तो सरायममरेज पुलिस ने बिना कोई गलती किये एक ऐसा जाल बिछाया जिससे शातिर चोर शिकंजे में आ गया । पुलिस ने तिराहे को पूरी तरह से घेर लिया जिससे चोर को भागने का रास्ता नही मिला । पकड़ा गया युवक सरायममरेज थाना क्षेत्र के चम्पापुर गांव निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ गोरेलाल उर्फ विपिन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,। थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जंघई बाजार में आये दिन चोरी की घटनाएं होती रहती है अभी कुछ दिन पहले जंघई बाजार से ही एटीएम चोर पकड़े गए थे लेकिन उसके बाद भी जब चोरी का शीलशीला नही रुका तो उसके लिए पूरी तैयारी की गई थी और आज सफलता मिली ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal