म्योरपुर ब्लॉक के 80 ग्राम पंचायतों में लगाये जायेंगे डेढ लाख पौधे

वारिश के साथ ही शुरू हुआ पौध रोपण कार्य

म्योरपुर (विकास अग्रहरी)।

म्योरपुर ब्लॉक के सभी 80 ग्राम पंचायतों में इस वर्ष के पौध रोपण अभियान के तहद एक लाख साठ हजार पौधे रोपे जाएंगे।वारिश शुरू होते ही पौधे रोपण कार्य शुरू कर दिया गया है।ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ,आशा यादव ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार के दिशा निर्देशन में देवरी,आरंगपानी ,गंभीरपुर,रनटोला, हरहोरी करकोरी ,परनी कांचन ,जामपानी,सुपाचुआ सहित सभी ग्राम पंचायतों में पौध रोपण कार्य शुरू किया गया।15 अगस्त तक पौधरोपण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।ग्राम पंचायत अधिकारियों ने बताया कि पौध रोपण अभियान के तहद ग्रामीणों को भी इसके लिए जागरूक किया जा रहा है।जिससे वे खुद भी पौध रोपण करें और उसकी देख रेख भी करें।ग्रामीणों का आह्वान किया कि रोपित पौधे को सरकारी योजना मान कर केवल अधिकारियों का काम न माना जाये।इससे ग्रामीणों को शुद्ध हवा तो मिलेगा ही पर्यावरण का सरक्षण होगा और गांव आर्थिक रूप से मजबूत होगा। कहा कि गांव के हर खेत के मेड पर पेड़ और सड़कों तथा पगडंडियों के किनारे पौध रोपण किया जाना चाहिए।किसान ऐसा करते है और तीन साल तक इसकी सुरक्षा पुत्र की तरह करे तो गांव की तस्वीर बदल सकती है।

Translate »