मिशन नया सवेरा के तहत ब्लॉक स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता की परीक्षा हुई संपन्न।

(अरुण पांडेय विवेकानंद)

बभनी। विकास खंड के ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी में मिशन नया सवेरा के तहत आयोजित ब्लॉक स्तरीय चित्रकला परीक्षा ब्लॉक संसाधन केंद्र बभनी में सकुशल संपन्न हुई।जिसमे पांचों न्याय पंचायत के लगभग 60 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया ।जिसमें प्राथमिक स्तर पर बालिकाओं में कीर्ति कुमारी पुत्री शिवप्रसाद प्रथम स्थान, संध्या सिंह पुत्र जयप्रकाश द्वितीय स्थान, कविता कुमारी पुत्री बाबूराम तृतीय स्थान पर रही, वहीं बालकों में प्राथमिक स्तर पर कुंदन पुत्र अमरनाथ प्रथम स्थान ,राहुल पुत्र अजीत द्वितीय स्थान व अजीत सिंह पुत्र धन विराज तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर पर बालिकाओं में लीलावती पुत्री कालीचरण प्रथम स्थान, प्रीति कुमारी पुत्री विश्वनाथ द्वितीय स्थान व कौशल्या पुत्री रामधनी तृतीय स्थान पर रही ।वहीं बालकों में अवधेश पुत्र राम प्रसाद प्रथम स्थान ,रामकुमार पुत्र सुखदेव द्वितीय स्थान ,अवधेश कुमार पुत्र उदय कुमार तृतीय स्थान पर रहे ।
इस प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी बभनी की पहल पर त्रिस्तरीय परीक्षा के रूप में प्रारंभ हुई। सर्वप्रथम विद्यालय स्तर पर 20 जुलाई को फिर न्याय पंचायत स्तर पर 26 जुलाई को और 27 जुलाई को ब्लॉक स्तरीय परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इसी तरह प्रत्येक महीने की तीसरी शनिवार को विद्यालय स्तर पर, तत्पश्चात न्याय पंचायत स्तर पर और महीने की अंतिम शनिवार को ब्लॉक स्तर पर इसी तरह से परीक्षा का आयोजन शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर विभिन्न विषयों की कराई जाएगी।
इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में कई कक्ष निरीक्षकों/ परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें उमाशंकर गुप्ता ,राम गोपाल सिंह ,वंदना मंडल ,अशोक मंडल ,बिंद्रा प्रसाद, अच्छेलाल ,भानु प्रताप, केके सिंह , एबीआरसी जगन्नाथ मोबीन अहमद ,लेखाकार विजय कुमार आदि कई अध्यापक शामिल रहे।

Translate »