आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गयी ।

बभनी/सोनभद्र (विवेकानंद/ अरूण पाण्डेय)
बभनी थाना क्षेत्र के सागोबांध से सटे विश्राम पुर मे आकाशीय विजली के चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी।बताते चले आज शाम तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से राजेश कुमार यादव पुत्र लाल जी यादव उम्र 18 वर्ष की मौत हो गयी । आज 4 बजे से ही तेज गरज चमक के साथ बारिश हो रहा था।बताया जाता है कि राजेश खेत से काम कर घर जा रहा था। इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी ।बभनी पुलिस मौके पर पहूंच गयी है । इस तरह वज्रपात गिरने से नव युवक की मौत से परिवार व गांव में मातम छा गया है ।बभनी क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों लोगों की मौत हो जाती है। कई मौत होने के बावजूद शासन/प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है। जबकि जिला प्रशासन से कई बार गांवों में तड़ित चालक यंत्र लगाने की मांग की जा चुकी है। एक बार वर्षो पहले एक बार गांवो मे तड़ित चालक यंत्र लगाने की घोषणा हुई थी लेकिन अब तक सब हवा हवाई साबित हो रहा है।

Translate »