36 घंटे  बाद डेढ़ घंटे के लिए आई बिजली

म्योरपुर।सोनभद्र विकास अग्रहरि

म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय सहित देवरी ,गढ़िया, परनी लीलासी जाम पानी ,लौबन्ध आरंगपनी, खैराही गोविन्दपुर, आदि दर्जनो गांवों में पिछले 36 घण्टे बाद शनिवार को दो बजे डेढ घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बहाल की गई।लेकिन हल्की बारिश होते ही आपूर्ति बंद कर दी गयी।जिससे ग्रामीण अंचलों में लोगो की मोबाइल सेवा प्रभावित हो रही है और दुकान दारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।देवन्ती,अनिता,सीमा बाबली,रेखा ,सुधा, आदि महिलाओ ने बताया कि सरकार ने किरोसिन भी लिमिट कर दिया जो मिलता है वह एक सप्ताह भी नही मिलता ऐसे में बिजली आपूर्ति बंद होने से शाम का भोजन बनाने में भी मुश्किल हो रहा है। बताया कि कभी टार्च तो कभी खाने वाले तेल से ढिबरी बना कर खांना बना पाती है कहा कि बिजली आपूर्ति ठप होने से अंधेरे में सांप विछु का डर सताता रहता है।मामले को लेकर अवर अभियंता महेश कुमार का कहना की 33 केबी लाइन का फाल्ट ठीक कर दिया गया है। वारिश रुकने पर आपूर्ति बहाल करा दिया जाएगा।

Translate »