
प्राचार्य बीके सिंह
शिक्षण के साथ खेल और अन्य गतिविधियों में भी शानदार
अनपरा। अनपरा तापीय परियोजना परिसर में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल खेल और शिक्षण सहित सभी गतिविधियों में शानदार उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहा है। यह पूरे पूर्वांचल का एकमात्र स्कूल है जहाँ प्ले से लेकर बारहवीं तक की कक्षाए स्मार्ट क्लासेस से लैस है। डीएवी संकुल में कुल 930 विद्यालय है, जिसमे डीएवी अनपरा प्रथम स्थान पर है। पूरे भारत के सीबीएसई स्कूलों में भी यह स्कूल 27 रैंक पर काबिज है। स्कूल के बच्चे जहाँ सीबीएसई बोर्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करते है, वहीं आईआईटी और नीट जैसी परीक्षाओं में भी सफल होकर देश का नाम रोशन करते है। इस वर्ष जहाँ आईआईटी में तीन बच्चे सफल हुए वहीं नीट में भी दो ने सफलता पाई। प्राचार्य बीके सिंह ने अपने विद्यालय की सफलता का राज स्मार्ट क्लासेज, नियमित काउंसलरों की उपस्थिति, समृद्ध लाइब्रेरी, अनुशासन और शिक्षक और अभिभावकों का बेहतरीन तालमेल को बताया। उन्होंने बताया कि शिक्षण गतिविधियां तेजी से बदल रही है, ऐसे में वो शिक्षक को जमाने के मुताबिक स्मार्ट बनाने के लिए साल में कई बार विशेषज्ञों द्वारा कार्यशालाओं का भी विद्यालय द्वारा आयोजन किया जाता है, ताकि शिक्षक अपने विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा दे सके। विद्यालय शिक्षा के अलावा खेल में भी रोजाना बेहतरी करने की कोशिश करता है, अभी स्कूल की छात्रा स्नेहा सिंह ने ताइक्वांडो में पूरे डीएवी में गोल्ड मेडल जीतने के बाद यूपी का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय सवर्ण पदक भी प्राप्त किया। प्रिंसिपल बीके सिंह ने उम्मीद जताया कि शीघ्र ही यह विद्यालय सीबीएसई के टॉप टेन विद्यालयों की सूची में नामजद होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal