
सिगरौली।
एनसीएल की खड़िया परियोजना की संगिनी महिला समिति ने शुक्रवार को “प्लास्टिक हटाओ जूट अपनाओ” अभियान की शुरुआत की। इस पहल के तहत संजीवनी समिति ने चिल्काडांड गाँव की 50 महिलाओं को जूट बैग बांटे।
कार्यक्रम में संजीवनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती ममता पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं। कार्यक्रम में श्रीमती पाण्डेय ने महिलाओं से प्लास्टिक थैलों का उपयोग न करने की और बाजार से समान लाने के लिए जूट बैग के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की अपील की तथा प्लास्टिक के कारण पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया।
इस अवसर पर संजीवनी महिला समिति की सदस्याएं श्रीमति शहनाज़ गोरी, श्रीमती रेनू सिंह, श्रीमती शिवानी, श्रीमती रेखा सिन्हा, श्रीमती सरोज मौर्य, श्रीमती साधना जैन, श्रीमती पूजा कोष्टा, श्रीमती बिन्दु जयप्रकाश उपस्थित रहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal