पिपरी में मरमत कार्य होने के कारण सैकड़ो गांव अंधेरे में
विकास अग्रहरी म्योरपुर
पिपरी मुख्य फीडर में मरमत कार्य होने से म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय सहित जाम पानी गाड़िया हरहोरी देवरी, लीलासी , खैराही रनटोला सहित सैकड़ों गांव में विते 28 घंटे से विजली आपूर्ति बाधित हो गया है।विजली विभाग के अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकेगा। समाचार लिखे जाने तक शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नही की जा सकी है।इस बीच विनय ,संतोष प्रमोद ,बबलू राम केश सुरेन्द्र आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभाग के कर्मचारी हल्की बारिश होने पर ही आपूर्ति बंद कर देते है और पूछने पर 33 केबी की मेंन लाइन बाधित होने का बहाना बना देते है। कहा कि एस डी ओ की अनदेखी और लापरवाही के कारण क्षेत्र में आपूर्ति सुचारू रूप से नही हो पा रही है। आरोप लगाया कि उक्त अधिकारी न क्षेत्र का दौरा करते है।न ही उपभोगताओ की परेशानी समझते है। जिससे सरकार द्वारा तय की गई समय तक बिजली आपूर्ति नही हो पा रही है। उपरोक्त ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal