म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
आज म्योरपुर नगर इकाई के बिरला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज म्योरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया। वही म्योरपुर नगर इकाई के कार्यकर्ता व जिला सह संयोजक विनीत कुमार, सोनभद्र व बिरला विद्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री दया शंकर विश्वकर्मा जी ने संगोष्ठी का कार्यक्रम कर दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के बाद बिरला विद्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री दया शंकर विश्वकर्मा जी ने बताया कि यह कारगिल विजय दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है । यह कारगिल दिवस से युवाओं को देश प्रति सोचना चाहिए और कारगिल दिवस जो कि कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । यह विजय दिवस वास्तव में हमारे सैनिकों का प्राण की आहुति दी गई थी । जिससे हम लोगों को सीख लेनी चाहिये और सैनिकों का मान सम्मान करना चाहिए। जो देश के आज जवान सैनिक बॉर्डर पर डटे हुए हैं वह अपने घर को त्यागकर बलिदान देकर डटे हुए हैं । मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पहली बार नहीं बार-बार मुझे बोलने को मौका मिलता है विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक विनीत जी को धन्यवाद देना चाहता हूं । जो मेरे विद्यालय में विद्यार्थी को नयी सोच बताते हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सह संयोजक विनीत कुमार ने बताया कि यह कारगिल विजय दिवस के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूरे देश के सभी नगर कार्यकर्ताओं द्वारा हर नगर इकाई में हर महाविद्यालय के परिसर में वृक्षारोपण व संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। पूर्व संध्या पर दीप जलाया गया है सैनिकों के सम्मान पर उन्होंने बताया कि यह कारगिल विजय दिवस सन 1999 में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के कार्यकाल में कारगिल युद्ध हुआ था, जो कि यह कारगिल युद्ध 26 जुलाई 1999 को हुई थी। जिसमें यह युद्ध पूरे 30 दिनों तक लगातार कारगिल युद्ध चला था। विद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षक गण व कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया । इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री मोनु जयसवाल एफडीके तहसील सहसंयोजक अभिषेक श्रीवास्तव, नगर का कार्यकारिणी सदस्य साहिब खान, भोलू, शिवम अग्रहरि, आकाश, विमलेश, राज अग्रहरि, ऋतिक केसरी, शिक्षक गण में राम लक्ष्मण बैसवार जी महेंद्र नाथ पाठक प्रेम शंकर मिश्रा जी सरवन कुमार आदि कार्यकर्ता व शिक्षक गण एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।