छात्र ,छात्राओं को मिला ड्रेस, चेहरे खिले।।

दुद्धी।सोनभद्र-दुद्धी ब्लॉक के डुमरडीहा प्राथमिक विद्यालय केवटान टोला में खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक यादव, क्रय विक्रय के चेयरमैन रामेश्वर रॉय , ने छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरण किया ।छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई अध्यापक, अध्यापिकाएं पूरे मनोयोग से करे ।इसमे किसी प्रकार की कोताही न हो।बच्चो की जिज्ञासाओ को पूरा किया जाए। सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही हैं ।उसका लाभ बच्चों को मिले। क्रय विक्रय के चेयरमैन रामेश्वर रॉय ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार बच्चों के लिए ड्रेस , जूता मोजा, बैग ,किताब ,मिड डे मील सबकी व्यवस्था कर रही हैं ,केवल बच्चो को पढ़ना और अध्यापको को पढ़ाना है। मूल अधिकार और मूल कर्तव्यों का निर्वहन एक दूसरे को करना है । निश्चित रूप से यदि हमलोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने लगे तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता ।इसलिए बच्चों में अच्छा संस्कार भी देने का कर्तव्य भी शिक्षक में है।।इस अवसर पर 69 बच्चों में ड्रेस का वितरण हुआ।एबी आर सी नीरज कन्नौजिया ,प्रधानाध्यापिका अमिता तिवारी, डीसीएफ डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी, ग्राम प्रधान शकुंतला देवी, राजकुमार उपाध्याय, के साथ अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Translate »