दुद्धी। आज शाम करीब साढ़े 6 बजे डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा धनबाद मंडल ने दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण। चोपन से गढ़वा रोड तक हो रहे रेलवे लाइन दोहरीकरण निर्माण कार्य को लेकर सप्ताह दिनों बाद दुबारा निरीक्षण करने पहुँच गए।
निरीक्षण के दौरान दुद्धी रेलवे स्टेशन पर बने पार्क,पानी की समस्या,विजली की समस्या,यात्री विश्रामालय के साथ अन्य समस्याओं पर जानकारियां लिया और सम्बंधित अधिकारीयों को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि समय की स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द स्टेशन के भीतर सभी समस्याओं को निस्तारण किया जाए। वहीँ पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीआरएम को सूचित किया गया कि दुद्धी रेलवे स्टेशन से दुद्धी गेट नं 63 तक रेलवे लाइन के किनारे कच्ची सड़क से लोग आते जाते हैं जिससे राहगीरों को कठिन समस्याओं से जूझना पड़ता है। जिसे डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने तत्काल जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजवाईये और सड़क बनाने के लिए अनुमति प्रदान किया जा सके और लोगो को सुविधा मिल सके। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार पांडेय के साथ समस्त रेलवे अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।