
राजेश सचान के नेतृत्व में स्वराज की टीम ने किया उभा का दौरा, कल देगें डीएम को
सोनभद्र, 24 जुलाई 2019, उभा में हुई दर्दनाक घटना में हुए पीड़ितों ने आज वहां पहुंची स्वराज इंडिया के राज्य समिति सदस्य राजेश सचान के नेतृत्व में गयी टीम के सामने घटना के बारें में बताते हुए कहा कि यदि प्रशासन सचेत होता और सीएम जनसुनवाई में दर्ज करायी हमारी शिकायत पर सरकार ने ध्यान दिया होता तो इतने बड़े नरसंहार से बचा जा सकता था। पीड़ितों ने कहा कि महज मुआवजा ही नहीं सरकार को उभा में फर्जी ट्रस्ट के जरिए अवैध रूप से नाम करायी जमीन को अधिगृहित कर उस पर आजादी के पहले से बसे हम लोगों को पट्टा देना चाहिए और मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देनी चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि यह मांगें हमने जिला प्रशासन से भी की थी जिस पर हमें खुद जिला प्रशासन के लोगों ने सूचित किया था कि इस सम्बंध में सीएम कार्यालय को पत्र भेजा गया है और मुख्यमंत्री के दौरे में इसकी घोषणा की जायेगी पर मुख्यमंत्री जी ने अपने दौरे पर कुछ भी नहीं बोला। टीम में स्वराज अभियान के जिला संयोजक कांता कोल, सेवालाल कोल, मनोज भारती, श्रीकांत सिंह आदि लोग शामिल थे। इस दौरे में आए मुद्दों समेत उभा काण्ड़ की न्यायिक जांच कराने, भूमि आयोग के गठन करने, वनाधिकार कानून को लागू करने जैसी प्रमुख मांगों पर कल 25 जुलाई को डीएम को ज्ञाप दिया जायेगा।
कांता कोल
जिला संयोजक
स्वराज अभियान
सोनभद्र।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal