शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) बाजार में संचालित इलाहाबाद बैंक में पिछले दो दिन से सोमवार और मंगलवार को लगातार सर्वर नही रहने से खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। एक तरफ जहां जिला प्रशासन के द्वारा जुलाई के महिने मे किसानों को खेती करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड ज्यादा से ज्यादा बनाकर धन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है वहीं दूसरी तरफ बैंक में सर्वर नही रहने से सभी कामकाज ठप पडे हैं। जिसकी वजह से किसानो के सामने धान की खेती के लिए खाद, बीज खरिदने और खेत की जोताई प्रभावित हो रही हैं और बैंक से पैसा नहीं मिलने से अन्य घरेलू सामान,दवा खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।
खाताधारक बलिराम ने बताया कि दो दिन से बचत खाते से पैसा निकालने बैंक आ रहा हूँ लेकिन बैंक कर्मचारियों के द्वारा वापस भेज दिया गया जिसकी वजह से खेत की जुताई नहीं हो पा रही है, श्यामविहारी ने कहा कि बिटिया की दवाई खरीदने के लिए दो दिन से बैंक का चक्कर काट रहा हूँ लेकिन बैंरग वापस जाना पड रहा है। बैंक कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा बैंक के खाताधारक को भुगतना पड़ रहा है। इस बाबत बैंक मैनेजर से पुछा गया तो बताया गया कि बीएस्एन्एल का नेटवर्क फेल होने के कारण लेन-देन नही हो पा रहा है इस बात की सूचना एसडीओ को सोमवार को दे दी गई थी लेकिन कोई कर्मचारी नही आया आज आने की संभावना है बुद्धवार से लेन-देन का कार्य सब ठीक हो जाऐगा।