
डेढ़ लाख की आबादी की पानी बिजली गायब
कोन/सोनभद्र-(नवींचन्द)सोमवार से कोन कचनरवा सब स्टेशन में विधुत आपूर्ति ठप हो गयी है जिससे क्षेत्र की डेढ लाख आवादी प्रभवित हो गयी है वही गर्मी से लोगो का जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है जानकारी के अनुसार डाला सब स्टेशन से कोन व कचनरवा सब स्टेशन की विधुत आपूर्ति की जा रही है जो आये दिन इंसुलेटर का खराब होना किसी तार टूट कर गिरजाना आम बात हो गयी है वही ग्रामीण उपभोक्ता गुड्डू,अनिल,रामदुलार समसुदीन, रामाधर,आदि का कहना है कि घटिया सामग्री आपूर्ति व एक तार पर तीन सब स्टेशन का लोड देने से आये दिन फाल्ट की समस्या बनी रहती है वही सोमवार से दोपहर से बिजली गायब है वही मौसम की मार किसान बच्चे व बुजुर्ग की गर्मी से बीमार हो रहे है वही लोगो के घरों में बिजली नही होने से पेयजल की भी कठिनाई हो गयी है वही मोबाइल भी लोगो का बंद होना शुरू हो चुका है ग्रामीणों का आरोप है कि ठीकेदार के द्वारा रखे गए आदमी भी फाल्ट होने पर तत्परता नही दिखाते जिससे जल्द से जल्द फाल्ट को दूर कर बिधुत आपूर्ति बहाल किया जा सके वही सब स्टेशन इंजार्च ब्रजेश सिंह ने बताया कि कल से मरम्मत का कार्य चल रहा है अब तक 14 जगहों पर फाल्ट मिला है उसको बनते ही विधुत आपूर्ति बहाल हो जाएगी वही समाचार लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal