डी सी लुइस मेमोरियल स्कूल, रेणुकूट ने ताइक्वांडो 3 स्वर्ण व दो रजत पदक जीत कर सोनभद्र जनपद को गौरवान्वित किया।

राम कुमार गुप्ता

डी सी लुइस मेमोरियल स्कूल, रेणुकूट के ताइक्वांडो खिलाडियों ने रीजनल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के लिए 3 स्वर्ण व दो रजत पदक जीत कर सोनभद्र जनपद को एकबार फिर गौरवान्वित किया।

रेणुकूट(सोनभद्र)।डी सी लुइस मेमोरियल स्कूल, रेणुकूट के ताइक्वांडो खिलाडियों ने रीजनल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के लिए 3 स्वर्ण व दो रजत पदक जीत कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 खिलाड़ियों का प्रतिभाग सुनिश्चित कर सोनभद्र जनपद को एकबार फिर गौरवान्वित किया।
डी सी लुइस मेमोरियल स्कूल, रेणुकूट के ताइक्वांडो खिलाडियों ने द्वितीय ASISC बोर्ड की उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड रीजन की ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2019, जो कि जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट स्कूल, ग्रेटर नोएडा में 19 से 21 जुलाई 2019 तक आयोजित हुई , में बेहतर प्रदर्शन करते हुए हुए उत्तर प्रदेश की पदक श्रृंखला में स्कूल की ओर से 5 पदक जोड़ते हुए उत्तर प्रदेश की टीम को प्रथम स्थान का विजय श्री प्राप्त करने मेंं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|
उक्त प्रतियोगिता में बतौर टीम कोच प्रतिभाग किये सन्तोष कुमार यादव व स्कूल की ओर से टीम मैनेजर अनिल कुमार व मिसेज सुषमा हेमिल्टन के हवाले से मिली खबर के अनुसार स्कूल के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश का परचम लहराते हुए विभिन्न भार व उम्र वर्गों के अंतर्गत खेलते हुए फाइनल मैच तक की प्रतिस्पर्धा को सम्मानजनक तरीके से लगातार विजय प्राप्त करते हुए पांच खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक पर अपनी दावेदारी दिखाई। जिनमे से 3 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना प्रवेश पक्का कर लिया जबकि अन्य दो खिलाड़ी रजत पदक अपने व स्कूल के नाम किया तथा दो अन्य खिलाड़ियों को सेमी फाइनल तक पहुंचकर संतोष करना पड़ा।

पदक विजेता खिलाड़ी निम्न वत है —
अभय दुबे/अंडर17 /बॉयज /अंडर 48 kg –स्वर्ण पदक।(राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित)
आशुतोष कुमार सिंह / अंडर17 /बॉयज /अंडर 68kg –स्वर्ण पदक ।(राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित)
सत्यम यादव /अंडर14 /बॉयज /अंडर 38kg –स्वर्ण पदक ।(राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित)
आंशिका त्रिपाठी /अंडर14 /गर्ल्स /अंडर 38kg –रजत पदक ।
ईशान सिंह /अंडर14/बॉयज /अंडर 41kg –रजत पदक ।
डी सी लुइस मेमोरियल स्कूल, रेणुकूट व सोनभद्र जनपद को ताइक्वांडो के क्षेत्र में एक बार पुनः ताइक्वांडो खिलाड़ीयों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश राज्य को सोनभद्र के माध्यम से प्रतिभाग कराने के इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए व राष्ट्रीय स्तर पर सोनभद्र जनपद का नाम अंकित कराने के लिए डी सी लुइस स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर शिमोना व स्कूल के प्रबंधक श्री जय सिंह डेविड ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी विजेता खिलाड़ियों व कोच को बधाइयां दिया साथ ही सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के संरक्षक श्री दिग्विजय प्रताप सिंह चेयरमैन श्री असीम कुमार दत्ता उपाध्यक्ष कमलेश सिंह एवं एसोसिएशन के सभी वरिष्ठ खिलाड़ी व प्रशिक्षकों ने सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों के साथ साथ कोच ,मैनेजर तथा सभी विजेता खिलाड़ियों के माता-पिता को बहुत-बहुत बधाइयां दिया ।
बताते चलें कि उक्त प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के सभी जोन से ASISC बोर्ड के सभी विद्यालयों के चयनित खिलाड़ियों ने सभी भार वर्गों एवं आयु वर्गों के अंतर्गत स्वर्ण पदक की दावेदारी हेतु रोमांचक प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन किया । ज्ञात हो कि डीसी लुईस मेमोरियल स्कूल, रेणुकूट केे ताइक्वांडो के 13 खिलाड़ियों ने सेकंड आईसीएसई ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2019, जो कि सेंट जोसेफ स्कूल शिवपुर वाराणसी के तत्वाधान में आयोजित हुई थी , में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण व 1 रजत सहित 11 पदकों पर डीसी लुईस मेमोरियल स्कूल, रेणुकूट का नाम अंकित कर 8 खिलाड़ियों ने रीजनल प्रतियोगिता हेतु उत्तर प्रदेश की टीम में अपना प्रवेश निश्चित कर लिया था। अब ये सभी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी अगस्त माह में अहमदाबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

Translate »