
शाहगंज।सोनभद्र-।(सर्वेश कुमार) श्रावण मास में बोल बम कावरियाँ जाने वाले मार्ग में भी सांयकालीन विद्युत व्यवस्था मे सुधार नहीं होने से कावरियों को अंधेरे में शिवद्वार धाम जाना काफी कष्टकारी साबित हो रहा है। सबस्टेशन शाहगंज की शाम होते ही विद्युत आपूर्ति मे प्रतिदिन खजुरी सहित अन्य फिडरो मे व्यवधान से उपभोक्ता आजिज आ चुके हैं। जब भी इस संदर्भ में सबस्टेशन पर जानकारी ली जाती हैं तो ब्रेक डाउन या फाल्ट बताकर कर्मचारियों के द्वारा अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है। तत्कालीन जेई के ट्रांसफर हो जाने के बाद सबस्टेशन पर नवनियुक्त अधिकारी की तैनाती पर विद्युत आपूर्ति में सुधार की आस लगाए उपभोक्ता अपने को ठगे से महसुस कर रहे हैं उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग का ठीकरा अब दबी जुबान से जनप्रतिनिधियो पर फोडना शुरू कर दिया है। खजुरी फिडर के उपभोक्ता कृष्ण कुमार,पींकू कुमार, सुनील चौवे ने कहा कि पिछले दो दिन से बमुश्किल 10 घंटे की आपूर्ति मिल पा रही हैं साथ ही जिसमें सैकड़ों बार ट्रिपिंग शामिल है चट्टी चौराहे पर चर्चा करते कुछ उपभोक्ता पुर्व की सरकारों मे श्रावण मास में कावरियाँ जाने वाले मार्ग पर रात्रि में प्रकाश हेतु विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा जिससे बोल बम कावरियाँ को रात्रि पद यात्रा में काफी सहुलियत मिल जाती थी। उपभोक्ताओं ने कहा कि सबसे बड़ा प्रश्न चिन्ह यह है कि सबस्टेशन पर तैनात अधिकारी को परिक्षेत्र मे निवास नही करने से विद्युत व्यवस्था पुरी तरह से बेपटरी हो गई है साथ ही जेई को उपलब्ध सीयूजी नंबर शाम से सुबह तक 9453047768 बराबर कबरेज क्षेत्र के बाहर बताए जाने से किसी प्रकार की आकस्मिक घटना की भी सूचना तुरंत उपभोक्ताओं के द्वारा नहीं दिया जा सकता है जिसकी वजह से आए दिन लोगों को जान माल दोनों का नुकसान उठाना पड़ता है इस बात की सूचना बराबर उच्च अधिकारियों को दी जा चुकी हैं लेकिन नतीजा सिफर ही रहा जिससे विद्युत उपभोक्ताओं मे रोष व्याप्त है इस संदर्भ में उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal