अनियमित विजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन-

प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया- अनियमित विजली की कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने मंगलवार की सुबह क्षेत्राधिकारी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया कि क्षेत्र वासी आये दिन विजली की कटौती से परेशान रहते है। एक तरफ जहा सरकार 22 घन्ते विजली देने का ढ़िढोरा पिटती है वही कर्मचारियों की मनमानी और लापरवाही की वजह से उपभोक्ताओं को विजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। सरकारी विभाग द्वारा दिया गया हेल्पलाइन नंबर 6307103186 पर काल करने पर सरकारी विभाग द्वारा हंडिया क्षेत्र के अधिकारियों का नम्बर8004924658 दिया जाता है जब इस नम्बर पर कॉल किया जाता है तो हंडिया सब स्टेशन का अधिकारी या तो फ़ोन नही उठता या जब उठता भी है तो बहुत गर्मी से बात करता है ,। अधिकारी कहता है कि विजली काटती है तो मैं क्या कर सकता हु मैं विजली थोड़ी न पैदा करूँगा । होगी कही पर गड़बड़ बाद में ठीक हो जाएगा , सबसे गड़बड़ स्थिति तो कोणीया फ़ीटर की जहा जहा रात को 10 मिनट के लिए बिजली आति और और फिर 2 घंटे के लिए गायब , फिर 10 मिनट के लिए आएगी फिर गायब । एक तरफ जहां उपभोक्ता गर्मी से परेशान रहता है तो दूसरी तरफ बारिस के अभाव में खेतों की सिचाई नही हो पा रही है । सब स्टेशन के अधिकारी बात करने पर कहते है कि तुम्हारे घर पर मीटर लगा हुआ है जितना विजली देंगे उतना ही बिल लेंगे, उवभोक्ता अपनी समस्या दूर करने के लिए विजली कनेक्शन करता है है फिर विजली का बिल जमा करने के लिए। विजली समस्याओं को जब क्षेत्राधिकारी से बात किया गया तो क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र यादव ने अस्वासन देते हुए कहा है कि इस संबंध में वो संबंधित अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द विजली ब्यवस्था ठीक कराने की कोसिश करेंगे। क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपते वक़्त और समस्याओं को बताते समय उक्त मौके पर श्री सतीश तिवारी, कपिल तिवारी ,रामेश्वर मिश्रा ,आकाश मिश्रा, मनीष ,दुर्गेश ,अमरिंदर पहलवान और देर सारे क्षेत्रवासी मौजूद रहे सब की उपस्थिति में क्षेत्राधिकारी जी को ज्ञापन सौंपा गया। विजली समस्या इतनी गंभीर हो गई है उससे निपट पाना मानो उपभोक्ताओं के लिए एक चुनौती हो गयी किसी भी कार्यालय जाओ कही जाओ कोई सुनवाई नही होती है इसलिए आज उपभोक्ताओं ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द विजली ब्यवस्था ठीक करने की मांग की।

Translate »