
दुद्धी।(भीमकुमार)कोतवाली क्षेत्र के रन्नू गांव में आज दोपहर करीब 1 बजे जहरीला कीटनाशक पदार्थ का सेवन करने से तीन मासूम गंभीर हो गए जिसे देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रन्नू गाँव निवासी रामसिंह ने बताया कि रिया 4 पुत्री रामचरित्र, उर्मिला 5 पुत्री रामचरित्र, राजेश 5 पुत्र रामसिंह सभी निवासी रन्नू तीनों बच्चों खेल रहे थे कि खेलते खेलते अचानक पड़ोस के घर मे घुस गए और कीटनाशक पदार्थ को मिठाई समझ कर उसे सेवन कर लिए जिससे तीनो बच्चों मौके पर ही अचेत हो गए। जिसे देखते ही परिजनों में कोहराम मच गई। जिसके बाद आनन फानन में अपनी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया। जहाँ अभी इलाज चल रहा है। चिकित्सक डॉ विनोद सिंह ने बताया कि तीनों बच्चों की रिकवरी होने में समय लगेगा फिलहाल दो बच्चों की हालत सही हो गई है अभी एक बच्ची गंभीर है उसको भी आराम जल्द ही मिल जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal