
लखनऊ, 21 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने विस्फोटक सामग्री की तस्करी करने के आरोप में झांसी जिले में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें बरामद की हैं। एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक असीम अरुण ने यहां बताया कि एटीएस ने झांसी में चरण सिंह, दीनबंधु, पुष्पेंद्र झा और सीताराम पाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1000 डेटोनेटर और जिलेटिन की 5000 छड़ें बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि चरण सिंह कोई इससे पहले भी विस्फोटक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। अरुण ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे यह विस्फोटक कहां से लाए। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह सामग्री अवैध खनन में इस्तेमाल करने के लिए लाई गई, लेकिन इस आशंका को लेकर चिंता है कि कहीं उनका इस्तेमाल आतंकवादी या नक्सलवादी गतिविधियों के लिए तो नहीं होने जा रहा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal