मोरवा पुलिस को मिली सफलता

चोरी की योजना बनाते दो गिरफ्तार*

पूर्व में भी घटनाओं को दे चुके थे अंजाम

सिगरौली।पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा चोरियों पर लगाम लगाने हेतु दिए गए निर्देश के बाद मोरवा पुलिस ने रात्रि गश्त में तेजी लाते हुए शनिवार रविवार दरमियानी रात *छठ घाट नदी* के पास से चोरी की योजना बनाते दो शातिर चोरों को धर दबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को पुख्ता सूचना प्राप्त हुई थी की सर्किट हाउस रोड छठ घाट के पास झाड़ी में दो संदिग्ध लोग छुपे बैठे हैं। जिसके बाद *निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* द्वारा टीम गठित कर बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर दोनोंं आरोपियों को धर दबोचा गया। पकड़े गए आरोपी *रवि चौधरी एवं तेज प्रताप* के पास से पुलिस ने *चाबी का गुच्छा, लाकेट, पेचकस सहित गृह भेदन* हेतु अन्य सामग्रियां बरामद की है। शातिर आरोपियों से सख्ती से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला की विगत दिनों शुक्ला मोड़ में हुई चोरी को भी इन्होंने ही अंजाम दिया था। मोरवा पुलिस ने अपराध क्रमांक 325 धारा 401 के तहत आरोपी *रवि चौधरी एवं तेज प्रताप* को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।

*शातिर चोरों द्वारा पूर्व में भी घटनाओं को दिया अंजाम*
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी शातिर चोर है, जिन्होंने पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया था। यह दोनों कई मामलों में जेल भी जा चुके हैं। ताजा मामला 28 जून का है जहां फरियादी रोहित कुमार सिंह पिता जंग बहादुर सिंह मेन रोड ने थाने में तहरीर दी थी कि उनकी कंपनी से अज्ञात चोरों द्वारा 2 नग बैटरी चोरी कर ली गई है। मोरवा निरीक्षक ने इस मामले में अपराध क्रमांक 292/19 धारा 379 आईपीसी के तहत मामलेेे को विवेचना में लिया था। इस चोरी का खुलासा इन चोरों के पकड़े जानेेे के बाद हुआ है आरोपियोंं ने पूछताछ मेंं बताया की दोनों बैटरी उनके घर पर छुपा कर रखी गई है।

*इनका रहा योगदान*
उक्त कारवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह, पीएसआई अमन वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक सतीश दीक्षित, प्रधान आरक्षक अशोक सिंह, आरक्षक सुनील मिश्रा, जानकी तिवारी, राहुल सिंह, विवेक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Translate »