भाजपा जिला मंत्री ने सौंपा ज्ञापन मिला आश्वाशन
म्योरपुर हवाई पट्टी गेस्ट हाउस में 15 मिनट रुके सी एम
विकास अग्रहरि म्योरपुर
म्योरपुर सोनभद्र।म्योरपुर हवाई पट्टी पर रविवार को पहुचे सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पार्टी के जिला मंत्री और पर्यावरण चिंतक दीपक सिंह ने ज्ञानपन सौप क्षेत्र के फ्लोरोसिस पीड़ितों को संज्ञान में लेने का आग्रह किया साथ कि म्योरपुर स्थित भालुही बंधी के नहर के मरमत और टेल तक पानी पहुचाने के लिए आदेशित करने का आग्रह किया।श्री सिंह ने दिए पत्र में बताया कि जिले के 269 गांव के पानी मे फ्लोराईड के वजह से हजारों लोग फ्लोरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित हो दिव्यांग हो रहे हैं सिकड़ो लोग चारपाई से उठ नही पाते।जिनका समुचित इलाज जिले स्तर पर संभव नही हो पा रहा है।साथ ही हज़ारो लोग प्रदूषण के कारण किडनी फेल होंने,गर्भपात ,कैंसर ,टीबी चर्म रोग पागलपन ,जैसी समस्या से जूझ रहे है।मांग उठाई की इसके लिए राज्य स्तरीय चिकित्सको की टीम गठित कराकर जांच और इलाज कराया जाये।इसके पूर्व योगी आदित्यनाथ 11 बजे राजकीय विमान से हवाई पट्टी पहुचे जहां पूर्व एम एल सी जय प्रकाश चतुर्वेदी, सोनाबचा ,दीपक सिंह,चांद प्रकाश जैन, नंदलाल गुप्ता,शारदा खरवार,सुजीत सिंह अनिल सिंह ,आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया। इस दौरान भाजपा नेता दीपक सिंह ने ड्यूटू में तैनात सी ओ को खरी खोटी सुनाई और कहा कि लिस्ट में नाम होने के बाद बेवजह कुछ कार्यकर्ताओ को परेशान किया गया जो गलत है।