मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घोरावल के उभ्भा गांव में हुए नरसंहार के पीड़ितों से मिलकर उनका दुख-दर्द जाना बढ़ाया ढाढ़स

सोनभद्र, ।सोनभद्र जनपद के घोरावल के उम्भा गांव में हुये नरसंहार से पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की सुबह 11:15 बजे म्योरपुर हवाईपट्टी पर आ गए। वहां से हेलीकाफ्टर द्वारा उभ्भा गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नरसंहार के पीडि़तों से मिलकर उनका दुख-दर्द जाना और सांत्‍वना दी। राजकीय विमान से म्योरपुर हवाई पट्टी पर उतरने के बाद वह हेलीकाप्टर से उभ्भा गांव पहुंचे और लोगों से मुलाकात के साथ अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा निर्देश भी जारी किया। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पांडेय व डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद रहे।

गोलीकांड में पीड़ित परिजनों से हाल-चाल पूछकर दी सांत्वना

सोनभद्र जनपद के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा गांव में हुए नरसंहार की स्थिति जानने पहुंचे मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी लेने के साथ ही मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही लोगों से घटना के बारे विस्तृत जानकारी लेते हुए बच्चों को गोद में उठाकर दुलारा भी। परिजनों से कहा कि भरोसा रखिए घटना के दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलेगी। इसके साथ ही आप सभी को भी सभी आवश्‍यक सुविधाएं सरकार मुहैया कराएगी। कहा कि आपको कोई दिक्कत अब नहीं होगी, इसीलिए मैं यहां आप सभी लोगों के बीच आया हूं। इस दौरान घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये का चेक भी सीएम ने सौंपा।

Translate »