
लखनऊ।उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा 2018 (पीसीएस जे) के रिजल्ट शनिवार रात घोषित हुए। इस भर्ती के जरिए सिविल जज जूनियर डिवीजन के 610 पदों पर चयन किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार लाप्लास लखनऊ निवासी श्याम बाबू की पुत्री व दूरदर्शन के झाँसी संवाददाता विकास शर्मा की छोटी वहन सोनम शर्मा ने 338 वीं रैंक हासिल कर एग्जाम क्रैक किया। सोनम शर्मा ने पहले ही प्रयास मे परीक्षा पास की सोनम ने झांसी के सेंट फ्रांसिस से 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद क्लैट एग्जाम भास्कर लखनऊ के राम मनोहर लोहिया लॉ कॉलेज में ऐडमिशन लेकर लॉ करने के बाद दिल्ली में कुछ समय कोचिंग में तैयारी की लॉ इसके बाद कड़ी मेहनत और कर यूपी पीसीएस जे प्री मेंस और इंटरव्यू पहले ही प्रयास में पास कर परिवार का मान बढ़ाया सोनम इसके लिए अपने परिवार पापा श्याम बाबू और परिवार को सहयोग का श्रेय देती हैं।
[
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal