प्रयागराज- लवकुश शर्मा
प्रयागराज- तेलियरगंज थाना क्षेत्र के शीला खाना में अज्ञात बदमाशों ने मोहम्मद आरिफ को मारी गोली। तेलियरगंज थाना क्षेत्र के शिला खाना में बने काशीराम आवास योजना के अंतर्गत बने आवास में आरिफ अपने बीबी बच्चों के साथ रहता है । आज शाम आरिफ अपने घर के सामने टहल रहा था तभी बाइक पर सवार होकर आये अज्ञात बदमाशों ने आरिफ पर गोली चला दी । आरिफ कुछ समझ पाता उससे पहले उसे गोली लग गयी। गोली लगने के बाद आरिफ जमीन पर गिर पड़ा , चीखने और तड़पने लगा । चीख पुकार सुनकर सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए । देखते देखते वहाँ लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई आनन फानन में आरिफ की जिला अस्पताल एस आर एन ले जाया गया जहाँ उसका उपचार चल रहा है ।डॉक्टरों ने आरिफ की हालत को नाजुक बताया है, मामले की सूचना तेलियरगंज पुलिस को दी गयी। तेलियरगंज पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है। घर वालो का कहना है किसी से कोई रंजिश नही है। कौन है जो आरिफ पर गोली चलाई क्यो चलाई किस लिए चलाई इस बात का खुलासा अभी तक नही हो पाया है।तेलियरगंज पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और बहुत जल्द आरोपी गिरफ्त में होगा और हत्या करने की कोशिस का पता चलेगा,
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal