सोनभद्र नरसंहार मामले को लेकर गोंडवाना भवन में हुई बैठक,हुआ शोक संवेदना

दुद्धी।(भीमकुमार) कस्बे के वार्ड नं 05 में स्थित गोंडवाना भवन में आज आदिवासी नेताओं की बैठक हुई। बैठक में सोनभद्र में हुए नरसंहार हत्या को लेकर आदिवासी नेताओं ने मृतकों के लिए शोक संवेदना व्यक्त कर बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड ने किया। बैठक में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, यूपी आदिवासी नेताओं ने हत्या के बारे में आदिवाशियो को जागरूक किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए विजय सिंह गोंड ने कहा कि सोनभद्र के उभा गांव में 17 जुलाई को 11 आदिवाशियो को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसे यह साफ दिखाई दे रहा कि प्रशासन पूर्ण रूप से असफल है। हम चाहते है कि मृतक के परिजनों को कम से कम 50-50लाख का मुवावजा दिया जाए और आदिवाशियो पर हो रहे बरबर्ता अत्याचार जैसी घटनाओं के ऊपर विशेष कानून बनाये जिसे देश के आदिवाशियो की सुरक्षा संरक्षण किया जा सके। इस बाबत एक प्रतिलिपि राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया और जांच की मांग किया गया। इस बैठक में अशोक सिंह पैगाम प्रदेश सचिव (नाज़ी) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति युवासंघ मध्यप्रदेश, गुलाम नवी अंसारी देवसर एमपी, नासी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एमपी, रतिमान प्रसाद,रामायण प्रसाद,छोटेलाल बियार, लखन सिंह सभी नेता एमपी, रामविचार गौतम राजेश जोशी या अशोक सिंह रामकेश सिंह गौर त्रिभुवन भारती डी जैसवार ती साबिर हुसैन गोपाल भारती विजय ब का शंभू कौशिक जगदीश भारती रमाशंकर गुण अशोक सिंह प्रधान जगमोहन सिंह अशोक सिंह श्रीराम रौनियार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »