घोरावल के उम्भा गांव में घटित घटना में घायलों का हाल-चाल लेने जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंचें

सोनभद्र।गत 17 जुलाई,2019 को घोरावल के उम्भा गांव में घटित घटना में घायलों का हाल-चाल लेने जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंचें। उन्होंने बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार कराते रहने का आदेश मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसपी सिंह व मुख्य किकित्सा अधीक्षक पी बी गौतम को दियें। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि उम्भा गांव में हुई गोली-बारी में मृतक के परिजनों व घायलों के परिवारों को आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रूपये तक मुफ्त ईलाज की सुविधाएं गोल्डेन कार्ड के माध्यम से कराया जा सकेगा। घायलों ने कहा कि वर्तमान लोकप्रिय सरकार द्वारा मुहैया करायी जा रही सहायता से हम संतुष्ट हैं। यह बहुत पुराना वर्ष-1955 का जमीनी विवाद है, जो पूर्ववर्ती सरकार के समय का है।

Translate »