जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में संचारी रोग जागरूकता सप्ताह सम्पन्न

मोहन कुमार

गुरमा, सोनभद्र। गुरमा जय ज्योति इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे “संचारी रोग नियंत्रण अभियान ” के अनुपालन में जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में बरसात के मौसम में दूषित जल,प्रोटोजोआ, कवक,बैक्टीरिया, वायरस और मच्छरों से होने वाले संचारी रोगों जैसे-मलेरिया, फाइलेरिया, टायफाइड, डेंगू,मस्तिष्क ज्वर,चिकनगुनिया, चेचक और इन्फ्लुएंजा आदि के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी गई और उनसे बचाव के बारे में बताया गया। संचारी रोगों से बचाव के बारे में बताते हुए जीव विज्ञान के वरिष्ठ प्रवक्ता अरविंद कुमार राय ने कहा कि बरसात के मौसम में हमें व्यक्तिगत साफ-सफ़ाई से रहना चाहिए साथ ही कूड़े-कचरे का उचित निस्तारण, नालियों की सफाई, खुले में शौच न करें,पानी से भरे बर्तनों और टंकियों को खुला न रखें, कूलर के पानी को प्रति सप्ताह साफ पूरी तरह बदल दें और रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें तो संचारी रोगों पर प्रभावी नियन्त्रण किया जा सकता है। इस दौरान सभी कक्षाओं में भी संचारी रोगों से सम्बन्धित जानकारी दी गई और उसके पालन पर विशेष जोर दिया गया। प्रधानाचार्य द्विजेन्द्र नाथ मिश्र ने सभी बच्चों को संचारी रोगों और उससे बचाव के बारे में दी गई जानकारी को अपने आस-पास के लोगों से भी साझा करने को कहा। इस अवसर पर शिक्षक सर्वश्री संत कुमार, कौशिक गुप्ता,गोपाल कृष्ण मिश्र,कुँवर असमंजस प्रताप,दीनानाथ मिश्र,ब्रह्मानन्द मिश्र, श्यामराज,श्रीविकास तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव,ऋषभ अग्रवाल सहित सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Translate »