सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी) में शनिवार से महिला कर्मियों के लिए ‘बॉडी माइंड वेलनेस प्रोग्राम’ का आयोजन किया जाएगा। हफ्ते भर चलने वाले इस प्रोग्राम में एरोबिक्स, जुम्बा, योग, मेडिटेशन, खान-पान एवं रहन-सहन से संबंधित पहलुओं का प्रशिक्षण एवं उनसे जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। पूरी तरह नि:शुल्क यह कार्यक्रम एनएससी के योग हॉल में आगामी शुक्रवार (26 जुलाई) तक शाम 5 बजे से 6 बजे तक चलेगा, जिसमें एनसीएल की महिला कर्मियों के साथ-साथ कंपनी में कार्यरत संविदा महिला कर्मी भी हिस्सा ले सकती हैं।
गौरतलब है कि कंपनी के कामकाजी वातावरण को महिला कर्मियों के लिए और सरल, सहज एवं सुलभ बनाए जाने हेतु एनसीएल ने हाल ही में 15 सूत्री कार्यक्रमों की एक व्यापक रूपरेखा तैयार की है, जिन्हें आगामी समय में सम्पन्न कराया जाएगा। इन कार्यों की विशेष निगरानी के लिए महिला कर्मियों से बनी एक विशेष टास्क फोर्स भी गठित की गई है। महिला कर्मियों के लिए बॉडी माइंड वेलनेस प्रोग्राम का आयोजन भी इसी तारतम्य में किया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal