सुरभि, सम्पदा व भव्या महिला समितियों ने किया ‘सावन महोत्सव’ का आयोजन

सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र की सुरभि महिला समिति, केन्द्रीय कर्मशाला जयंत की सम्पदा महिला समिति और नेहरू शताब्दी चिकित्सालय की भव्या महिला समिति ने गुरुवार को सावन के प्रथम दिन संयुक्त रूप से सावन महोत्सव का आयोजन किया।
सावन महोत्सव का आयोजन अमलोरी क्षेत्र के अधिकारी क्लब में किया गया। कार्यक्रम में कृति महिला मंडल, एनसीएल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि तथा कृति महिला मंडल, एनसीएल की उपाध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय, श्रीमती विमला प्रसाद व श्रीमती नीलू ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थीं। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्रीमती सिन्हा ने आयोजक महिला समितियों की पदाधिकारियों को भव्य सावन महोत्सव के आयोजन के लिए बधाई दी एवं कार्यक्रम की प्रशंसा की।

इस अवसर पर महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, समिति कि सदस्याओं द्वारा विषय सम्बन्धित नाट्य मंचन भी किया गया, जिसकी काफी प्रशंसा हुई । कार्यक्रम की थीम पर्यावरण सुरक्षा तथा वृक्षारोपण रखी गयी थी। आयोजन स्थल को एक गाँव के रूप सजाया गया था, खान-पान में रोशनी के लिए लालटेन की व्यवस्था, गाँव को दर्शाने हेतु झोपड़ी और चक्की के अलावा धान के खेत भी जीवंत थे जो काफ़ी रोचक नजारा था। साथ ही, विशेष सजावट वाला झूला सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में अमलोरी की श्रीमती सुप्रिया रंजन, केन्द्रीय कर्मशाला की श्रीमती रूबी गुलाटी व नेहरू शताब्दी चिकित्सालय की डॉ अर्चना को सावन सुन्दरी चुना गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को एक चन्दन तथा एक सिंदूर का पौधा दिया गया ।

कार्यक्रम के आयोजन में सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विबेदी, सम्पदा समिति की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा सिंह और भव्या महिला समिति की डॉ संगीता तिवारी व अन्य सदस्याओं की अहम भूमिका रही।

Translate »