जागृति महिला समिति ने बच्चों को बांटे छाते

सिगरौली।एनसीएल की कृष्णशिला परियोजना की जागृति महिला समिति ने गुरुवार को कोहरौलिया के प्राथमिक विद्यालय में 50 छात्र-छात्राओं को छाते बांटे l इस कार्यक्रम में जागृति महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती कंचन बाला सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं l

कार्यक्रम में आए छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्रीमती सिंह ने उम्मीद जताई कि समिति की इस पहल से छात्र-छात्राएं छाते इस्तेमाल कर बारिश के मौसम में बगैर किसी परेशानी के विद्यालय आने में सक्षम होंगे व उनकी पढ़ाई में बाधा नहीं आएगी।

नए छाता पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे l विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती शिल्पी सिंह एवं उनकी सहयोगी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने छाता वितरण के लिए जागृति महिला समिति की सदस्याओं का आभार जताया और उम्मीद जताई की जागृति महिला समिति भविष्य में भी विद्यालय के लिए कल्याणकारी कार्य करती रहेगी l कार्यक्रम के अवसर पर जागृति महिला समिति की सचिव श्रीमती रीता तिवारी, श्रीमती संगीता कुमार, श्रीमती सुनीता चौधरी, लक्ष्मी राव एवं श्रीमती शशिकला यादव उपस्थित रहीं l

Translate »