लखनऊ18.07.2019।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बयान जारी कर कहा है कि केन्द्र सरकार रेल यात्रियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक, समाजवादी पार्टी विधायक दल के नेता रहे, पूर्व राष्ट्रीय सचिव डाॅ0 सुनीलम गोंडवाना एक्सप्रेस से एसी में यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान बिना किसी कारण बीना के पास जान से मारने की धमकी देने तथा भोपाल में अन्य गुंडों को बुलाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। समाजवादी पार्टी ने गुंडों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि यदि रेल यात्रा के दौरान पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं है तो देश में कौन सा रेल यात्री खुद को सुरक्षित मान सकता है? श्री चैधरी ने कहा कि डाॅ0 सुनीलम ने बीना से भोपाल के बीच 2 घण्टे तक सुरक्षा की मांग करते हुए प्रधानमंत्री जी, रेलमंत्री जी, जीआरपी और आरपीएफ के पुलिस अधीक्षक को कई ट्वीट भेजे लेकिन न तो कोई कार्यवाही की गई और न ही उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई गई।
श्री चौधरी ने कहा कि टेªन में कोई भी जीआरपी का सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था। 2 घंटे बाद शिकायत ट्वीट से दर्ज की गई और कागज पर ही निराकरण कर दिया गया। अभी तक न तो गुंडे गिरफ्तार किए गए हैं न ही बिना टिकट गुंडों को यात्रा कराने वाले टी.टी.ई. पर रेल प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही की गई है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से डाॅ0 सुनीलम को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है क्योंकि पहले भी उन पर 8 बार जानलेवा हमले हो चुके है।