(अरुण पांडेय विवेकानंद)
पूरे जश्न व गाजे बाजे के साथ नचते गाते व शिव मंदिर का परिक्रमा कर बाबाधाम को रवाना हुए कांवरिया।
बभनी।पवित्र श्रावण मास में बाबा बैजनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवरियों का पहला जत्था गुरुवार को बभनी से रवाना हुआ बभनी क्षेत्र के बभनी चपकी बड़होर असनहर आदि गांवों से लगभग 30-35 से भी ज्यादा बभनी कांवरिया संघ बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए l कांवरियों का समूह सुनील गुप्ता के नेतृत्व में रवाना किया गया जिसमें संयोजक श्रीराम शर्मा मोहन राधेश्याम अंगदलाल श्यामजी पांडेय दिनेश कुशवाहा उमेश कुश्वाहा रविचंद्र देवलाल राजकुमार सुरेश उमाशंकर बनवारी सुखदेव शंभू बैजनाथ रामबहोर चंद्रावती नन्हकी समेत लगभग पैंतीस लोगों का समूह रवाना हुआ कांवरियों का जत्था सुल्तानपुर से जल उठाकर पैदल चलकर बोल बम पहुंचेगा।संयोजक सुनील गुप्ता ने बताया कि कांवरियों का समूह पहले बभनी बाजार शिव मंदिर से चीकूटोला स्थित मंदिर में पूजा करते हुए बभनी थाने के समीप शिवमन्दिर तक पैदल आकर दर्शन पूजन कर रवाना हुआ।