मोहन कुमार
— जनपद में लंबित पड़ी जमींन और वनाधिकार संबन्धित फाइलों का जल्द किया जाय निस्तारण ।
गुरमा,सोनभद्र ।, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कौंसिल ने घोरावल क्षेत्र के जमींनी विवाद में हुए नरसंहार की निदा करते हुए मृतको के प्रति गहरा शोक व संवेदना ब्यक्त किया । पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर आकस्मिक बैठक में नेताओं ने कहा कि जनपद में भू माफिया द्वारा पूंजीवादी प्रदर्शन कर खुलेआम नरसंहार किया जा रहा है , इस तरह की घटना शासन / प्रशासन और न्यायपालिका पर भी सवाल खड़ा करता है । जमींनी विवाद में आये दिन जनपद में कही न कहीं घटनाएं घटित हो रही है , दबंगो के हौशले बुलंद होते जा रहे है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मांग करती है घोरावल नरसंहार की न्यायिक जाँच करायी जाय , मृतकों के आश्रित को जिवकोपार्जन के लिए कम से कम 25 लाख का मुआवजा दिया जाय । और साथ भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न होने पाये उसके लिए भूमि संबन्धित और वनाधिकार संबन्धित लंबित पड़ी फाइलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाय ।
इस दौरान पार्टी के जिला कार्यावाहक सचिव आर के शर्मा, पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट अशोक कुमार कनौजिया के साथ साथ कामरेड बसावन गुप्ता , कामरेड मो ० हनीफ, का०अमर नाथ सूर्य , का० प्रेम चंद्र गुप्ता , एआईएफ के नेता दिनेशवर वर्मा , संजय रावत , हृदय नारायण और गुलाब निडर आदि उपस्थित रहे ।