
डी आई जी जेल निरिक्षण के दौरान दो बन्दी रक्षक हुए निलम्बित ।
मोहन कुमार
गुरमा सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र स्थित जिला कारागार गुरमा से १६ जुलाई शाम को ही लल्लु पुत्र अमृत दहेज हत्या अभियुक्त निवासी कोगा बभनी प्रशासनिक भवन के छत से कार्य करते समय ही फरार होने से जेल सुरक्षा प्रबंध पर एक प्रश्न चिन्ह खङा हो गया ।जब कि जेल की ऊची दिवारो के साथ जेल के चारों तरफ सुरक्षा प्रबंध के साथ मुख्य गेट पर एक प्लाटून पी ए सी के जवान हमेशा तैनात रहते है।इसके बावजूद भी मुख्य गेट के उत्तर साईड से बन्दी फरार हो गया ।एक तरफ पी ए सी दुसरी तरफ पुलिस चौकी के प्रहरी को भनक तक नहीं लगी ।फरार बन्दी के पश्चात जिला के आलाधिकारियों समेत डि आई जी जेल कारागार निरिक्षण के दौरान दो बन्दी रक्षको को बुद्धवार शाम को निलम्बित कर देने से कारागार महकमें जहा हङकम मचा हुआ है वहीं अगली कार्यवाही से अन्य विभागीय लोग भी सशंकि्त है।
चर्चाओं की माने तो जिला कारागार खुले लगभग दो वर्ष होने के कारण जिला कारागार तमाम असुविधाओं से जूझ रहा है जो सुरक्षा के मद्देनजर कारागार में १३५ बन्दीरक्षको की जगह लगभग ३५ बन्दी रक्षको और होम गार्ड के सहारे जेल की व्यवस्था देखी जा रही हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal