
90 स्टाफ वाले केंद्र में अब रजिस्टर में दस्तखत की जगह मशीन पर लगेगा अंगूठा
दुद्धी सोनभद्र।(भीमकुमार) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में गुरुवार से बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम शुरू हो गई। केंद्र अधीक्षक डॉ आर जी यादव ने मशीन का शुभारंभ करते हुए कहा कि केंद्र के अंतर्गत कुल लगभग 90 स्टाफ है। ओपीडी के समय सुबह 8:00 बजे से अटेंडेंस लगाना अनिवार्य होगा जबकि अस्पताल बंद होते समय 2:00 बजे पुनः एक बार अटेंडेंस लगाना होगा। इसी प्रकार जिन स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी इमरजेंसी ग्रुप में लगाई जाएगी वह रात में 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक आते और जाते दोनों समय हाजिरी लगाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक स्थाई, संविदा और फील्ड मिलाकर कुल 83 स्टाफ सीएचसी के अधीन कार्यरत हैं। 6 कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसरों की नई नियुक्ति की गई है। इसप्रकार कुल लगभग 90 स्टाफ हो गए हैं। इनमें नेत्र सहायक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटौली अक्षय कुमार का स्थानांतरण होने से उन्हें रिलीव कर दिया गया है जबकि 2-3 स्टाफ का स्थानांतरण अंडर प्रोसेस है, उन्हें रिलीव किया जाना है। बहरहाल जितने भी स्टाफ यहां काम करने वाले हैं वह इमानदारी से आकर अपने डिजिटल हस्ताक्षर बायोमेट्रिक मशीन में लगाकर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ड्यूटी करेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal