
मोहन कुमार
गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र व गुरमा रेंज के अन्तर्गत के ग्राम पंचायत मीतापुर टोला बंधवा के समीप बृहस्पति वार की भोर मे सोन नदी मे बालू का अवैध खनन करते टिपर को पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक गुरमा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बलबंत सिंह को भोर मे तड़के खबर मिली की बंधवा गाँव के सामने सोन नदी मे घुस कर एक टिपर बालू लोड कर रही है जानकारी मिलते ही आनन फानन मे अपने दलबल के साथ बताए गये स्थान पर पहुंच गये इससे पुर्व वन रेंज की टीम को देखकर अवैध खनन कर्तो भाग खड़ा हुआ टीम ने टीपर व अपने कब्जे मे लेकर गुरमा रेंज मे लाकर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर सीज कर दिया है।पकडे गये टीम मे से गुरमा व समस्त स्टाफ गुरमा रेंज कैमूर वन्यजीव प्रभाग मिर्जापुर सम्मिलित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal