नए बैग और किताबें पाकर खिले बच्चों के चेहरे

हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग ने 680 बच्चों को दिया नए बैग व किताबों का तोहफा

रेणुकूट। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग रेणुकूट द्वारा दुद्धी, बभनी तथा म्योरपुर में संचालित आदित्य बाल विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर 680 विद्यार्थियों के मध्य निशुल्क बैग एवं पुस्तकों का वितरण किया गया। नए बैग और किताबें देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे। दुद्धी में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुद्धी विकास खंड के खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक यादव ने यहां संचालित दो स्कूलों के 190 बच्चों को बैग व किताबें वितरित करते हुए शिक्षा का महत्व बताया।

हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए गांव- गांव में शिक्षा की लौ को तेज कर रहा है। गौरतलब है कि हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग की ओर से समय-समय पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने तथा उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित करने हेतु बैग, यूनिफॉर्म और किताबें निशुल्क वितरित की जाती हैं। इसी क्रम में गुलालझरिया, म्योरपुर और बभनी में संचालित आदित्य बाल विद्यालयों में भी बैग एवं पुस्तकें वितरित की गईं। दुद्धी में संचालित विद्यालयों के 190 बच्चों समेत म्योरपुर और बभनी के विद्यालयों के कुल 680 बच्चें लाभान्वित हुए। विदित है कि हिण्डाल्को शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए कई बालवाड़ियों और विद्यालयों का संचालन कर रहा है जहां निर्धन एवं गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा सहित निशुल्क ड्रेस, बैग और पाठ्य समग्री उपलब्ध कराई जाती है। इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अभिजीत कुमार ने बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से अनुनय कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बच्चों को बैग एवं किताबें वितरित करते आलोक कुमार तथा अभिजीत

Translate »