हिण्डालको महान ने विश्व युवा कौशल दिवस पर युवा छात्रो को हरफन मौला बनने की दी सीख

बरगवां सिगरौली।-हिण्डालको महान परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के दिशा निर्देशन में मानव संसाधन प्रमुख के मार्गर्दान व सी0एस0आर0 विभाग प्रमुख यसवंत कुमार के नेतृत्व में ग्राम बरगवां के हाई सेकेण्डरी विद्यालय में अध्ययनरत युवा छात्र-छात्राओ के साथ मनाया विश्व युवा कौशल दिवस। हिण्डालको महान सी0एस0आर0 विभाग निगमित सामाजिक दायित्वो के तहत आस-पास के 17 गांवो में युवाओ को स्वालम्बी जीवनयापन हेतु समय-समय पर जरुरी स्वःरोजगार मूलक प्रिक्षण शिविर व वर्कशाप का आयोजन करता रहता है जिससे लोग अपने घर पर ही लघु एवं कुटीर उद्योगो का संचालन कर सके। स्वःसहायता समूह के माध्यम से कई लघु उद्योगो का संचालन किया जा रहा है जिसके अच्छे परिणाम भी देखे जा रहे है। हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग से बीरेन्द्र पाण्डेय व अभियन्ता अभिषेक आनन्द ने युवा छात्र-छात्राओ को विश्व युवा कौशल दिवस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये बताया की 2022 तक भारत में 40 करोड़ से अधिक युवा अलग-अलग कौशल में प्रशिक्षित होकर निकलेंगे साथ ही अपने जीवन तथा कार्यो में युवा कौशल के महत्व को एजेन्डे में जोड़ने की बात कही। कार्यक्रम में युवा छात्र-छात्राओ को ‘‘हरफन मौला‘‘ बनने की सीख दी और कहा की इस वक्त में शिक्षित होने के साथ-साथ कौशलवान होना आवश्यक है। बढ़ती हुयी जनसंख्या को देखते हुये व तकनिकी के विस्तार के कारण आने वाले वक्त में नौकरी की संभावनाये कम होती जाएंगी इसलिये अभी से इस संभावना को परखते हुये हरफन मौला बनने की सीख दी। कार्यक्रम के अन्त में युवा छात्र-छात्राओ से समान्य ज्ञान व तकनिकी ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्नमंच कार्यक्रम रखा गया व सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओ को पुरस्कार प्रदान किया गया।

Translate »